"आज भी मुझे याद आता हैं वो" 'आज भी जुड़ी हुई में उससे ' मन कुछ यूँही दुहरहा रहा था !!! आज भी प्यार करती हूँ मैं उससे उस खिड़की पे बैठे कुछ यूँ मैं उदास थी!!जहाँ मेरे दर्द को कोई सुनने वाला ना था ना हि महसूस करने वाला !! दिल मैं एक दर्द था आँखों मैं आंशू लिए बैठी थी मैं सोच रही थी कितना पीछे छूट गया है सब अभी भी मेरा दिल हमेशा मुझे खींच ले जाता है उसके पास , आज भी मुझे याद आता हैं वो ... पता नहि कैसा होगा वो , आज भी याद है मुझे वो कैसे मुझे अपनी गोद में सुला के मेरे बालो को सहलाता था और मेरे मन जैसे उस समंदर की लहरों की तरह ज़ोर ज़ोर से जोंकें आते थे! हमरा प्यार कुछ अलग था बाक़ी सबसे बहुत अलग प्यार में बस एक दूसरे के लिए माँगा पर हम दोनो जानते थे कि हम कभी एक दूसरे के नहि हो पायेंगे फिर भी इस क़दर मोह्हब्ब थी हमारे बीच जो कभी ख़त्म ना होने का नाम न लेती वो दूर जाता तो मेरी साँसें रुकने लगती और में भागते हुए उसके गले लग जाती !! प्यार क्या होता हैं हम दोनो से ज़्यादा शायद ही कोई जान पाता क्यूँकि प्यार हमने महसूस किया था इक-दूसरे की आँखों में पाया था !! जब भी मैं उससे झगरती वो मुझे गले लगा लेता था मैं अक्सर उससे पूछती कि जबभि झगरती हु तुम गले से क्यूँ लगा लेते हो और वो हमेशा कहता तुम इतनी प्यारी हो की झगतरी भी हो तो बहुत प्यारी लगती हो तो मुझसे रहा ही नहि जाता !! बस कुछ इन ही वजहों से वो सबसे अलग था और मेरे प्यार को और भी मज़बूत कर देता .जुदाई जिससे हमें बहुत डर लगता था बस दूर नहि होना चाहते हम कभी पर दुनिया ने भला कभी होने दिया प्यार करने वालों को एक दूसरे का !!! काम से बैंगलोर जाना है "उसने कहा" मेरा दिल सहम गया __ ज़रूरी है जाना " मैंने कहा" उसने कहा "हाँ" मैंने बिना सवाल किए कह दिया "ओके" चले जाओ!!! ॰॰ख़ामोशी कैसे मेरी समझता हैं तू जो ना कहे भी मैंने सुनता है तू " -----most awaited story----- Author- " मैं अक्सर कहानी अधूरी लिखती हुँ ! क्यूँकि मेरी कहानी भी अधूरी थी "
Source: StayUncle customer story